पलवल: डीटीपी ने हाइवे पर 30 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी गिराई

 


पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। राष्टीय राजमार्ग-19 स्थित गदपुरी व जटोला गांव में 25-30 एकड़ कृषि भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में डीटीपी की ओर से शनिवार को तोड़ फोड़ की। जेसीबी मशीन ने 700 मीटर रोड़, दो निर्माणाधीन मकानों व बाउंडरी वॉल को ध्वस्त कर दिया। टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मौजूद रहा, जिसके चलते किसी ने विरोध नहीं किया।

डीटीपी नरेंद्र नैन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पुरे न हो सकें। उन्होंने कहा कि समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके, ताकि बाद में कोई विवाद न हो। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदे व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें, क्योंकि अवैध कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कॉलोनी में निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी में निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव