पलवल: डंपर के नीचे दबकर ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

 


पलवल, 7 दिसंबर (हि.स.)। पलवल-हसनपुर मार्ग पर गुरुवार को अतवा गांव के निकट डंपर के पलटने से ड्राइवर-कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। सामने से जंगली पशु आने के बाद उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और डंपर बिजली के खंबे से टकराकर पलट गया। हसनपुर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) के शाहपुर गांव निवासी मोहन श्याम ने दी शिकायत में कहा है कि उसका 25 वर्षीय भाई लक्ष्मण डंपर ड्राइवर था। उसके साथ ताऊ का लड़का हर्ष बतौर कंडक्टर कार्यरत था। बुधवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे दोनों डंपर में यमुना से रेत लेकर हसनपुर से पलवल की तरफ आ रहे थे, लेकिन जब उनका डंपर रास्ते में अतवा गांव के निकट पहुंचा तभी सामने से जंगली जानवर आ गया।

जिसे बचाने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हो गया और बिजली के खंबा से टकराकर पलट गया। हादसे में लक्ष्मण व हर्ष मौके पर ही डंपर के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। उनके पास से मिले कागजातों के आधार पर पहचान होने पर परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी।

हसनपुर थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर गुरुवार को मृतकों के परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए और दोनों मृतकों की पहचान लक्ष्मण व हर्ष के रूप में की। पुलिस ने मृतक लक्ष्मण के भाई की शिकायत पर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव