पलवल: खराब हुई फसलों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

 


पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में कुछ दिनों पहले ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की खराब हुई फसल का फरीदाबाद के मंडलायुक्त संजय जून और पलवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बुधवार को बामनीखेड़ा गांव के खेतों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में जाकर खराब हुई फसल को देखा और राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

फसल खराबे को लेकर फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून और जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला राजस्व अधिकारी बलराज दान्गी, तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द खराब हुई फसल का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेंजे ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल खराबा की रिपोर्ट तैयार करते समय एक-एक पहलु का ध्यान रखा जाए और स्टीक जानकारी सरकार को उपलब्ध करवाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव