पलवल: कोर्ट में नौकरी के नाम पर दंपत्ति ने की आठ लाख धोखाधड़ी

 


पलवल, 9 जनवरी (हि.स.)। पलवल में दंपत्ति ने 3 लोगों से कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपए धोखाधडी कर हड़पने का मामला मंगलवार को सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई शुरू की। आरोपी होडल कोर्ट में चपरासी के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पैंगलतु गांव निवासी रामदत्त ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह दूध बेचने का काम करता है और सरकारी अधिकारियों को पिछले कई वर्ष से भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। होडल कोर्ट में चपरासी के पद पर तैनात जिला डींग (राजस्थान) के पास्ता गांव निवासी बृजेश के घर भी दूध देने के लिए जाता है तो बृजेश से जान-पहचान हो गई। उन्होंने बताया कि पलवल कोर्ट में चपरासी के पद पर भर्ती निकली अगस्त-2023 में निकली थी। पलवल कोर्ट में चपरासी के पद पर भर्ती निकली तो बृजेश ने कहा कि तेरे लड़के को सरकारी नौकरी लगवा दूंगा मेरी (बृजेश की) हाई कोर्ट के जज से अच्छी जान-पहचान है। बृजेश की पत्नी योगिता ने भी कहा कि उसके पति के हाई कोर्ट के जज से अच्छे संबंध है।

जिनकी बातों में आकर पीड़ित ने उन्हें तीन लाख रुपए दे दिए, इतना ही नहीं आरोपी दंपती ने गढ़ी पट्टी गांव निवासी वीरपाल से उसके भतीजे को नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपए एवं डाडका गांव निवासी इमरान से उसके बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपए हड़़पे लिए। डीएसपी होडल सज्जन सिंह ने मामले की जांच की तो पाया कि आरोपी ने उक्त लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे हड़पे है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रामदत्त ने शिकायत में कहा है कि जब उसके बेटे का नंबर लिस्ट में नहीं आया तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिया और पीड़ित से दूध लेना भी बंद कर दिया।

होडल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने जांच के बाद दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई शुरू की। आरोपी होडल कोर्ट में चपरासी के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव