पलवल: नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ चचेरे भाई ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया,छात्रा की आत्महत्या

 


पलवल, 17 मई (हि.स.)। पलवल में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ चचेरे भाई ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। इसके बाद अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने धमकी देने लगा। इससे परेशान छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका छात्रा की मां की शिकायत पर 2 महिलाओं सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती थी, रास्ते में आते-जाते उसका चचेरा भाई उसके साथ छेड़छाड़ करता था। एक दिन जब उसकी बेटी की तबीयत खराब हुई और परेशान दिखाई दी तो उसने अपनी बेटी से कारण पूछा।

उसकी बेटी ने बताया कि उसे रास्ते में चचेरा भाई मिला था जो जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गया और सुनसान जगह ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिला कर उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो खींच ली। लेकिन परिवार की बात होने व बदनामी के डर से चुप रहे। आरोपी अगले दिन सुबह के पांच बजे उनके घर में घुस आया और घर में सोई हुई उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी फोटो को वायरल करने व उसे ओर उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

जिसके बाद में पीड़िता ने आरोपी के परिजनों को पूरी घटना बताते हुए शिकायत की तो उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में पता चला तो तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। जिसके बारे में जब उसकी बेटी को पता चला तो वह तैस में आ गई और कहा कि जिस समाज में परिवार के लड़के ही इस प्रकार करेंगे मुझे नहीं रहना।

इतना कहने के बाद उसकी बेटी कमरे में अंदर चली गई और कीटनाशक दवाई खाकर अपनी जान दे दी, जिसका दाह संस्कार कर दिया। जिसके बाद आरोपी उनके घर आए और कहा कि इस बारे में किसी को मत बताना नहीं तो 2 लाश और उठेंगी। इसके बाद आरोपी उसकी छोटी 2 बेटियों के साथ भी छेड़छाड़ करने लगा और धमकी देने लगा कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। जिससे मेरा परिवार डरा हुआ है और आरोपी परिवार वालों से जान का भी खतरा है।

हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त