पलवल: राजस्थान, हरियाणा में अपराधों में शामिल 2 कुख्यात बदमाश दबोचे

 


पलवल, 18 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में पुलिस ने रविवार को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती,गोकशी जैसी संगीन धाराओं में पहले से 13 केस दर्ज हैं। एककी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी रखा था। दोनों की पहचान गुराकसर गांव निवासी सलमू व दूसरे ने मोहरू का नंगला गांव निवासी अलाउद्दीन के तौर पर हुई है।

होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने रविवार को बताया कि सीआईए में तैनात हवलदार संदीप ने दी शिकायत में कहा है कि उनकी टीम गश्त परथी। उसी दौरान सूचना मिली की दो युवक, जिनके पास अवैध हथियार है, हसनपुर चौक पर किसी सवारी के इंतजार में खड़े हुए हैं। सूचना पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पता गुराकसर गांव निवासी सलमू व दूसरे ने मोहरू का नंगला गांव निवासी अलाउद्दीन बताए। पुलिस ने सलमू से एक अवैध हथियार व अलाउद्दीन से 2 कारतूस बरामद किए। दोनों के खिलाफ होडल थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी।

सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के राजगढ़, जयसिंहपुर, जयपुर, सोहना व पलवल के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी, गोकशी व हत्या के प्रयास संहित संगीन आपराधिक 13 मुकदमे दर्ज हैं। राजगढ़ थाना में दर्ज लूट के मामले में आरोपी अलाउद्दीन की गिरफ्तारी पर एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव