पलवल: मतदान केंद्र की वीडियो सोशल मीडिया अपलोड करने पर हुआ मुकदमा दर्ज
पलवल, 25 मई (हि.स.)। पलवल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय गांव पेलक में बने बूथ नंबर-128 से जसवंत पवार मतदाता द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से ईवीएम की मोबाइल फोन से रिकार्डिंग की विडियो अपलोड कर दी। इस मामले में उस पर केस दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का उपयोग व रिकार्डिंग करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। इस मामले के संंबंध में संबंधित थाना प्रभारी को धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने बारे लिख दिया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधीश पलवल द्वारा आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का उपयोग व विडियो रिकार्डिंग आदि पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सभी मतदाता इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव