पलवल: पत्नी को जहर देकर मारने का प्रयास, पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल, 1 मई (हि.स.)। पलवल में बुधवार को दहेज उत्पीडऩ व जहर देकर जान से मारने के प्रयास के मामले में परिवार के दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाया गया। इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने थाने में मारपीट की। पीडि़ता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने बुधवार को पति सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दीघौट गांव निवासी पूजा ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि उसकी शादी कौंडल गांव निवासी सतेंद्र सिंह के साथ हुई थी। जिसके बाद ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते थे। पीडिता के माता-पिता दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो आरोपियों ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। जिसके संबंध में पीडि़ता ने एक शिकायत महिला थाना पुलिस को दी थी। परिजनों के साथ पीड़िता महिला थाने पहुंची थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए महिला थाना बुलाया था। पीड़िता (पूजा) अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और थाने के अंदर बैठकर परिजन इंतजार करने लगे। इसी दौरान पीड़िता का जेठ राजेंद्र सिंह थाने के अंदर आया और उसे थप्पड़ मारने लगा। परिजनों के साथ भी मारपीट की।
पीड़िता ने बताया कि मुझे बचाने के लिए जब पिता आए तो पति सतेंद्र सिंह व नरवीर ने मेरे पिता को पकड़ लिया और राजेंद्र ने मेरे पिता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें बचाने के लिए उसका जीजा, जीजा के पिता व छोटा भाई आए तो सतेंद्र सिंह व नरवीर ने उनके साथ भी मारपीट की।
कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके जेठ राजेंद्र, पति सतेंद्र व ससुर नरवीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी से बात की तो उनका कहना था कि थाने के अंदर कोई झगड़ा नहीं हुआ। थाने के बाहर हुआ होगा या फिर आपस में थाने के अंदर बातचीत के दौरान कहासुनी हुई होगी। इस प्रकार की मारपीट थाने में होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव