पलवल: व्यापारी के बेटे की पीट–पीट कर की हत्या, मुकदमा दर्ज

 


पलवल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के गांव हसनपुर में एक व्यापारी के बेटे की रंजिश के चलते पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी शव को हसनपुर अस्पताल के पास फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लिखी गांव निवासी सतबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने हसनपुर-होडल मार्ग पर हसनपुर में तिरूपति धर्म कांटा लगाया हुआ है। जिस पर पीड़ित व उसका 23 वर्षीय बेटा शिवम दोनों रहते थे। 24 अक्टूबर को रात के समय वह और उसके मामा का लड़का दिल्ली निवासी लक्ष्मण कांटे पर थे। 26 अक्टूबर की शाम हत्या के बारे में चला पता शिवम बच्चों को दशहरा मेला दिखाकर गांव लिखी छोड़कर देर रात करीब पौने दस बजे कांटे पर हसनपुर आ गया। इसी दौरान शिवम के पास किसी का फोन आया और वह कांटे से बाइक लेकर चला गया। हम दोनों कांटे पर नीचे सो रहे थे तथा शिवम ऊपर चौपारे में सोता था। सुबह जब शिवम कांटे पर नहीं मिला तो गांव घर व रिश्तेदारियों में पता किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। 26 अक्टूबर को उन्हें शाम के समय सूचना मिली कि शिवम की लाश जिला नागरिक अस्पताल पलवल की मोर्चरी में रखी हुई है।

सूचना मिलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और हसनपुर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो छह-सात लड़के बाइकों पर आए और शिवम को अस्पताल छोड़कर भाग गए। हसनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र ने शुक्रवार को बताया कि सूचना अस्पताल की नर्स प्रेमलता ने थी। बाइक और हत्यारों का नहीं लगा पता। क्योंकि उक्त लड़कों ने अस्पताल में झगड़ा किया था। आरोप है कि युवकों ने उसके बेटे को फोन कर बुलाने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अस्पताल में फेंककर फरार हो गए।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी युवक उसके बेटे शिवम की बाइक को भी लूटकर अपने साथ ले गए। लेकिन घटना के तीन दिन बाद तक भी पुलिस न तो बाइक का कोई सुराग लगा सकी है और न ही आरोपियों का। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात छह-सात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव