पलवल: हसनपुर में ब्लॉक पंचायत समिति का चुनाव संपन्न, सुनीता देवी बनीं नई अध्यक्ष

 


पलवल, 11 अप्रैल (हि.स.)। पलवल के हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति के अध्यक्ष पद के लिए महोली रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय में मतदान हुआ। काशीपुर निवासी सुनीता ने कुल 21 मतों में से 17 मत प्राप्त करके चुनाव जीता जबकि उनकी प्रतिद्ंद्वी मीरपुर कोराली निवासी मंजू को केवल चार मत मिले।

सुनीता की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस जीत की खुशी का इजहार आतिशबाजी करके और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर किया गया। चुनाव के मद्देनजर हथीन डीएसपी सुरेश भड़ाना और हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।

पहले हसनपुर में ब्लॉक समिति की अध्यक्ष मीरपुर कोराली निवासी मंजू देवी थीं, लेकिन समिति सदस्यों ने अविश्वासप्रस्ताव पेश कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी। समिति सदस्यों की मांग पर प्रशासन ने हसनपुर प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष का चुनाव कराया।

चुनाव अधिकारी के रूप में तहसीलदार प्रेम प्रकाश व बीडीओ प्रवीण कुमार मौजूद रहे। समिति के 21 वोटों में से 17 पोल हुए। सुनीता को 14 वोट मिले जबकि मंजू देवी को मात्र चार वोट मिले। सुनीता के चेयरमैन बनने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सुनीता के समर्थकों ने नवनियुक्त चेयरपर्सन का ढोल-नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। सुनीता के स्वागत के बाद उनके समर्थकों ने शहर में डीजे के साथ विजयी जलूस निकाला और लोगों को बधाई दी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सोनू बैंसला, सुंदर नागर, सचिन कुमार, अजीत कुमार, मोनू व राकेश सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/सुमन