पलवल: दोस्त के घर दिसोटन समारोह में गए युवक की दुर्घटना में मौत
पलवल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल के दुधौला-पृथला मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। युवक के दोस्त ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोस्त की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी अनुसार दीपक और उसका दोस्त संदीप शर्मा देवली गांव में एक दोस्त के घर दिसोटन (जन्मदिन) के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह गांव से अपनी बाइक पर गया था और उसका दोस्त संदीप शर्मा कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से सीधा देवली पहुंचा था। लेकिन जब दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अलग-अलग बाइकों पर वापस अपने गांव धतीर लौटकर आ रहे थे। तभी दुधौला-पृथला मार्ग पर दुधौला गांव की तरफ से आई एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने संदीप शर्मा की बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार को रोका, लेकिन फिर लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने कार का नंबर नोट कर लिया और संदीप को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर धतीर ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दीपक की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव