पलवल : बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर केमिस्ट को मारी गोली हालत गंभीर
पलवल, 9 जनवरी (हि.स.)। पलवल में होडल-खांंम्बी रोड़ स्थित राधे वाटिका के निकट बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारने का मामला मंगलवार को सामने आया है। गोली छाती में लगने के कारण उसका फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही घायल के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। होडल थाना पुलिस ने घायल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार होडल गोडोता चौक निवासी देवदत्त ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने गोडोता चौक पर मेडिकल स्टोर खोला हुआ है। देर रात वह स्टोर को बंद करके घर के लिए बाइक पर चला था। इस दौरान धुंध अधिक होने के कारण वह बाइक को धीरे-धीरे चला रहा था। उसी दौरान जब उसकी बाइक राधे वाटिका से आगे पहुंची।
तभी सामने से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे लगाकर उसकी बाइक को रोक लिया। उसकी बाइक रुकते ही बदमाशों ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार से उसे सीधे गोली मार दी। गोली देवदत्त की छाती में लगी और वह बाइक से जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से फोन निकाल कर दूर फेंक दिया और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल ने फोन को तलाश और अपने परिजनों को वारदात की जानकारी दी।
होडल थाना प्रभारी जसवीर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घायल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव