पलवल: ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
पलवल, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुगर मिल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी। जिसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को घायल की शिकायत पर अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक की तलाश में जुटी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार बामनीखेड़ा गांव निवासी सरदार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह आलापुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। कंपनी से छुट्टी होने पर उसका रिश्तेदार बंचारी गांव निवासी टेकचंद बाइक पर उसे लेने के लिए कंपनी आया था। दोनों कंपनी से बाइक पर सवार होकर बामनीखेड़ा गांव जा रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुगर मिल पलवल के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार टक्कर लगने से बाइक सडक़ पर गिर पड़ी और वे दोनों घायल हो गए। टेकचंद को ज्यादा चोटें लगी, जिससे वह बेहोश हो गया।
पीडित ने दुर्घटना की सूचना फोन पर अपने परिजनों को दे दी, परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस का इंतजाम कर दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपी मामला किया दर्ज अस्पताल में उपचार के दौरान घायल टेकचंद की मौत हो गई, जबकि उसका उपचार चल रहा है। पीडित का कहना है कि उसने दुर्घटना के बाद देखा तो लाल रंग का ट्रक उनकी बाइक में टक्कर मारकर वहां से ट्रक को लेकर फरार हो गया।
सदर थाना प्रभारी छत्रपाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायल की शिकायत पर अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। ट्रक व उसके चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव