पलवल : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दोस्त घायल
पलवल, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बहरोला मोड़ के निकट कार्यक्रम में शामिल होकर फरीदाबाद लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक दोस्त घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार करमन गांव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका दोस्त फरीदाबाद सेक्टर 23 निवासी राहुल उसके घर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीड़ित व उसका दोस्त राहुल बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद जा रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बहरौला मोड़ के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
बाइक को पीड़ित स्वंय चला रहा था और उसका दोस्त राहुल पीछे बैठा हुआ था। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरकर घायल हो गए। उसको मामूली चोटें लगी थी। जबकि उसका दोस्त राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित राहगीरों की मदद से राहुल को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई।
सदर थाना प्रभारी छत्रपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सुनील की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। शिकायत के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव