पलवल: पुलिस हिरासत में धोखाधड़ी के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल स्थित गपुरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए आरोपी ने पुलिस हिरासत में सुसाइड का प्रयास किया। आरोपी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद सुसाइड के प्रयास में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, सीआईए के जांच अधिकारी सई। शहीद अहमद अपनी टीम के साथ गदपुरी थाने में दर्ज धोकाधड़ी के मामले में जांच करने के लिए बल्लभगढ़ मलेरना रोड पर पहुंचे। जहां से मुखबिर की सूचना पर आरोपी छायसां गांव निवासी शिवा उर्फ शिव कुमार को हिरासत में ले लिया। जिसे पलवल सीआईए स्टाफ में लेकर पहुंचे तो आरोपी ने कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। उसे फ्रेश होने जाना है। जिसके बाद आरोपी को सीआईए के शौचालय में भेज दिया। आरोपी ने शौचालय से बाहर आकर बताया कि उस पर काफी मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते उसके घरवाले परेशान रहते हैं और वह भी परेशान है। आरोपी ने यह भी बताया कि दो-तीन दिन पहले उसने मीरापुर मोड़ पर एक महिला से धोखाधड़ी करके तीन लाख रुपए छीन लिए थे। जिसके बाद वह और ज्यादा परेशान रहने लगा।
जिसके चलते वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए अपने पास सल्फास की गोलियां रखने लगा और उसने फ्रेश होने के दौरान गोली खा ली है। जिससे उसे फिलहाल बहुत बेचैनी हो रही है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास अंडरवियर में एक गोली मिली, जिसका पुलंदा तैयार कर सील कर दिया है। आरोपी को तुरंत उपचार के लिए गुरुनानक अस्पताल में दाखिल करा दिया गया, जिसकी हालत में अब सुधार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव