पलवल:फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने का प्रयास
नंबरदार व स्टांप विक्रेता सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
पलवल, 18 नवंबर (हि.स.)। पलवल में बुजुर्ग किसान के फर्जी हस्ताक्षर कर 18 लाख रुपए की झूठी देनदारी दिखाकर उसकी आठ कनाल जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार कराने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार रसूलपुर गांव निवासी भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मार्च माह में उसके पास कोर्ट से एक नोटिस आया। जिसमें दर्शाया गया कि गांव के ही निवासी बलबीर ने दीवानी मुकदमा दायर किया है कि उसके पिता भूदत्त से वर्ष 2020 में उसने आठ कनाल जमीन का इकरारनामा सौदा बैय कर रखा था और रजिस्ट्री के लिए दीवानी मुकदमा दायर किया है, जबकि उसके पिता ने कोई इकरारनामा व सौदा बय नहीं किया। उसने कोर्ट से जब दावे की कॉपी ली तो उसमें गवाह के तौर पर अपने सगे भतीजे नारायण व नंबरदार मोहन लाल के हस्ताक्षर हैं। जबकि स्टाम्प विक्रेता ने बलबीर से साजबाज होकर उसके पिता के नाम फर्जी स्टाम्प खरीदा है, क्योंकि स्टाम्प खरीदने बाबत कहीं भी उसके पिता के हस्ताक्षर नहीं है।
आरोपी बलबीर ने दिखाया है कि उसने 18 लाख रुपए उसके पिता भूदत्त को देकर जमीन का इकरारनामा किया है, जबकि उसके पिता कोई पैसा नहीं दिया गया। क्योंकि बलबीर के खिलाफ उसने वर्ष 2018 में, उसके पिता ने 2019 में व उसकी भुआ महादेई ने 2019 में अदालत में दीवानी मुकदमें दायर किए हुए हैं।
नंबरदार मोहन लाल ने अपनी ओर से हलफनामा दिया है कि इकरारनामा सौदा बैय में उसके सामने बलबीर ने भूदत्त को कोई 18 लाख रुपए नहीं दिए। चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रसूलपुर गांव निवासी बलबीर व नारायण, नाई नगला निवासी मोहन लाल नंबरदार व केके शर्मा स्टाम्प विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त