पलवल : मनरेगा को कमजोर करना गरीबों के अधिकारों पर हमला: उदयभान
पलवल , 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा को कमजोर करना गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण भारत के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 'विकसित भारत' के दावों के बावजूद, हकीकत यह है कि लोगों के हाथों से काम छीना जा रहा है और रोजगार की गारंटी को खत्म किया जा रहा है। उदयभान शनिवार को पलवल के जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना और पूर्व विधायक मंत्री करण सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उदयभान ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना लागू की गई थी, जिसने ग्रामीण गरीबों को 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार प्रदान किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने जानबूझकर इस योजना को कमजोर किया है। पहले जहां गांवों में काम की मांग पर रोजगार मिलता था, अब राज्य सरकारों को केंद्र को प्रस्ताव भेजने पड़ते हैं और फिर भी यह तय नहीं रहता कि काम मिलेगा या नहीं। इसके अलावा, भुगतान में देरी और बजट में कटौती ने मजदूरों का भरोसा तोड़ा है। ॉ
पूर्व विधायक करण सिंह ने भी मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मनरेगा के माध्यम से गरीबों को न्यूनतम मजदूरी की कानूनी गारंटी दी गई थी, लेकिन अब केंद्र सरकार नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव कर इस गारंटी को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो गरीब-विरोधी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अगर मनरेगा कमजोर हुई, तो इसका सीधा असर ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और महिलाओं पर पड़ेगा, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रही है और गरीबों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के मनरेगा विरोधी फैसलों के खिलाफ 11 जनवरी को पलवल के महात्मा गांधी सेवा आश्रम में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस जिले के गांवों में लोगों को जागरूक करेगी और फरवरी में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेन्द्र इरफान, संतराम मेघवाल, देवेश कुमार, बीरी पहलवान, सतीश मंडौतिया, राहित खान, प्रिंस तंवर, होराम कसाना और अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग