पलवल:एटीएम ठगों ने दो लोगों के कार्ड बदल कर 87 हजार रुपए निकाले, मुकदमा दर्ज
पलवल, 7 नवंबर (हि.स.)। पलवल में एटीएम ठगों ने दो स्थानों पर दो लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके खातों से 86 हजार 500 रुपए निकाल लिए। पीड़ितों की शिकायतों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एटीएम ठगों की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखने तक पुलिस अभी तक एटीएम ठगों का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार बहीन गांव निवासी किशन सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह छह नवंबर को देर शाम हसनपुर चौक के निकट होडल में पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर गया। पीड़ित जब एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहा था। उसी दौरान वहां एक युवक आया और उसे बातों में उलझाकर उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया। जिसके बाद पीड़ित वहां से बदले हुए एटीएम कार्ड को लेकर चला गया। कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाते से 61 हजार 999 रुपए निकाले गए हैं। पीड़ित ने कोई पैसा नहीं निकाला था। उसे तुरंत अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और बैंक व पुलिस को सूचना दी। होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीडितों के अनुसार दी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में जब व्यक्ति मशीन में पैसे जमा कर रहा था तो वहां एक लड़का आ गया । वह मशीन में नोटों को ठीक से लगाने लगा, इसी दौरान उक्त युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़ित ने बदले हुए कार्ड को मशीन से निकाला और चल दिया। लेकिन उसके कुछ देर बाद उसके पास तीन मैसेज आए की आपके खाते से तीन बार में 24 हजार 500 रुपए निकाले गए है। उसने कार्ड को चैक किया तो वह बदला हुआ था। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व बैंक को दी। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि असावटा गांव निवासी युवराज सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह केनरा बैंक की एटीएम मशीन में पैसे जमा करने के लिए गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव