पलवल: युवती के साथ दुष्कर्म, दूसरे मामला में छात्रा लापता

 


पलवल, 5 मई (हि.स.)। पलवल में एक युवती के साथ रेप किए जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। युवती के विरोध करने परआरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं, एक अन्य मामले में घर से कॉलेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। छात्रा न तो कॉलेज पहुंची और न ही घर वापस लौटी। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने मुकदमेंदर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि एक 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह किसी काम से जा रही थी तो गांव के ही निवासी ताहिर नामक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ जबरन रेप किया। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इसके अलावा शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार, एक व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी सुबह करीब आठ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी, परंतु वापस नहीं लौटी। कॉलेज में जानकारी लीतो पता चला कि छात्रा कॉलेज पहुंची ही नहीं। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव