पलवल: एसटीएफ की टीम ने 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश दबोचा
पलवल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। हत्या के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को एसटीएफ की टीम ने देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बागपत (उत्तरप्रदेश) के नूरपुर मुजविदा निवासी हरेंद्र उर्फ सचिन उर्फ हरसाना के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ गाजियाबाद व बागपत थानों में गैंगस्टर एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ इंचार्ज अनिल छिल्लर ने मंगलवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली की गाजियाबाद पुलिस का इनामी बदमाश हरेंद्र उर्फ सचिन उर्फ हरसाना केएमपी पुल के पास अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। एसटीएफ ने सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर उसको काबू कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। कैंप थाना में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
एसटीएफ इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी हरेंद्र गाजियाबाद में वर्ष 2023 में दर्ज हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त ग्रामीण गाजियाबाद की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ गाजियाबाद में तीन केस हत्या, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट, जबकि जिला बागपत में चार केस हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास व धोखाधड़ी के दर्ज है।
हरेंद्र एक गैंगस्टर है और उसकी तलाश गाजियाबाद व बागपत पुलिस को काफी समय से थी। एसटीएफ पलवल की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना गाजियाबाद व बागपत पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल आरोपी को एसटीएफ की ओर से कैंप थाना पलवल में दर्ज किए गए आर्म्स एक्ट के केस में कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव