पलवल: नाबालिग का अपहरण कर जंगल में जाकर की छेडछाड़

 


पलवल, 4 जनवरी (हि.स.)। पलवल में 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर खेतों में ले जाकर बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने का मामला गुरूवार को सामने आया है। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर उसे खेतों में छोड़कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। हथीन थाना पुलिस ने बच्ची के दादा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

उपमंडल हथीन थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह और उसका परिवार पौत्र वधु की डिलीवरी के चलते अस्पताल में थे। उसका बेटा मेहनत-मजदूरी पर चला गया तो उसकी दस वर्षीय पौती अस्पताल से घर आधार कार्ड लेने के लिए गई थी। रास्ते में जब उसकी पौती पैदल-पैदल घर जा रही थी, तभी उसे एक बाइक पर सवार व्यक्ति मिला।

उसने बाइक रोककर उसकी पौती से कहा कि वह तुम्हारे घर की तरफ जा रहा है, छोड़ देगा। जिसके कहने पर बच्ची उसके साथ बाइक पर बैठ गई। बाइक सवार बच्ची को उसके घर की बजाय जंगल की तरफ ले गया और वहां जंगल में बने एक कोठरे के पास बाइक खड़ी करके बच्ची को खेतों में ले जाकर उसके साथ गंदी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा।

इस दौरान बच्ची ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहीं छोड़कर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। बच्ची रोती हुई सडक पर पहुंची तो उनका पड़ोसी ड्यूटी से लौट कर आ रहा तो उसे बच्ची रोती हुई मिली, उसने बच्ची को कारण पूछा तो उसने सारी बात बता दी। जिसके बाद वह उसे लेकर उनके पास अस्पताल पहुंचा।

अस्पताल में उसने अपनी पौती से पूछा तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद इसकी शिकायत हथीन थाना पुलिस को दी। हथीन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि पीडिता के अनुसार दी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव