पलवल: विमुक्त घुमन्तु वर्ग को लाभ देने के लिए गांव सैंडोली में लगाया गया मेला
पलवल, 14 सितंबर (हि.स.)। अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग पलवल द्वारा सितंबर माह के दौरान जिला में रह रहे विमुक्त घुमंतु वर्ग के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से गुरूवार को गांव सैंडोली में मेले का आयोजन किया गया। एक महीने के लिए लगाए जाने वाले इन मेलों के पहले दिन विमुक्त घुमंतु जाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया गया। गुरूवार को गांव सैंडोली में इसी स्थान पर सभी वर्गों के पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा।
एडीसी साहिल गुप्ता ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को गांव सैंडोली में लगाए गए। इस मेले में विमुक्त घुमन्तु वर्ग के 64 ग्रामीणों को जिला कल्याण विभाग की योजनाओं के साथ-साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, वोटर कोर्ड, वृद्धावस्था पैंशन, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। मेले में समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, क्रिड विभाग आदि संबंधित विभागीय कर्मियों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा दी जा रही सेवा-सुविधाओं अथवा योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में भी विमुक्त घुमंतु जाति वर्ग के लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने आमजन मानस से अपने संबंधित खंड में लगाए जाने वाले मेलों में निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर लाभ उठाने का आह्ववान किया है। उन्होंने बताया कि गुरूवार 14 सितंबर को खंड होडल के गांव सैंडोली के पंचायत भवन में ही प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 04 बजे तक सभी वर्गों के लिए इस मेले का आयोजन किया गया। मेले में गांव सैंडोली के सरपंच कुलदीप सिंह, विमुक्त घुमंतु विकास बोर्ड से वाइस चेयरमैन जयसिंह पाल, ताराचंद, राजेंद्र सिंह, शोभाराम, तहसील कल्याण अधिकारी सुखपाल सहित विभिन्न विभागों के कर्मी स्टॉलों पर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव