पलवल: होडल-पुन्हाना रोड पर एसी व कूलर से भरी गाड़ी काे युवकों ने लूटा

 


पलवल, 6 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में होडल-पुन्हाना रोड पर एसी व कूलर से भरी टाटा ऐस गाड़ी काे युवकों ने लूट करने का मामला शनिवार को सामने आया है ।बाइक लगाकर लूटेरों ने ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी सहित करीब चार लाख रुपए के सामान को ले गए। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी कॉलोनी पुन्हाना निवासी रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने पुन्हाना होडल रोड़ पर बोराका गांव के निकट उसकी कूलर फैक्ट्री व इलेक्ट्रॉनिक गोदाम बनाया हुआ है। पीडित का कहना है कि उसका चालक निजाम अपनी टाटा ऐस गाड़ी में फैक्ट्री से ऐसी व कूलर लोड़ करने के बाद रोड़ पर पहुंचा ही था।उसने बताया कि उसी दौरान लूटेरे बाइक पर आए और अपनी बाइक को गाड़ी के आगे लगा कर गाड़ी को रुकवा लिया। जिसके बाद लूटेरों ने चालक निजाम से गाड़ी की चाबी छीन ली। चालक को वहीं छोड़कर माल सहित गाड़ी को लूटने के बाद चालक को धमकी दी कि यदि इस बारे में कोई शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे।

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत में बताया कि चालक ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दे दी। चालक ने इसकी सूचना मालिक को दी, मालिक मौके पर पहुंचा और इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव