पलवल: थार में तोड़फोड़ कर 5 लाख लूटे,पिता व 3 बेटों सहित 9 पर केस दर्ज

 


पलवल, 3 जून (हि.स.)। हथीन उपमंडल के मालपुर गांव में दो भाइयों का रास्ता रोककर मारपीट कर पांच लाख रुपए लूटने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। उटावड़ थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर चार नामजद सहित नौ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी टीम दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मालपुरी गांव निवासी अख्तर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि विजिलेंस ने उनकी गाड़ी पकड़ ली थी, जिसका चालान काटा हुआ है। एक जून को अपने भाई जाफर के साथ अपनी थार गाड़ी में चालान भरने के लिए पलवल गए थे। लेकिन जब दोनों भाई देर शाम पलवल से वापस अपने घर जा रहे थे, जब वे गांव में हबीब के घर के पास पहुंचे।

उसी दौरान हबीब, उसके बेटे शरीफ, सोयब, सलाउद्दीन व चार-पांच अन्य व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोक कर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने हाथों में ली लाठियों से दोनों भाइयों को घायल कर ईट-पत्थरों से उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि उसकी गाड़ी में रखे पांच लाख रुपयों को भी आरोपी लूट कर ले गए। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

आरोप है कि आरोपी दबंग व झगडालू किस्म के व्यक्ति है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर सजा दी जाए और उनकी सुरक्षा की जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में अभी तक पैसों का लूटना नहीं पाया गया है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 341, 427 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि यदि पैसों की लूट से संबंधित कोई साक्ष्य मिलता है तो लूट की धारा जोड़ दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव