पलवल : चुनावी रैली में पैदल जा रहे पांच लड़कों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत व चार घायल

 


पलवल, 22 मई (हि.स.)। मलाई गांव से पैदल ही एक चुनाव रैली में उटावड़ मोड की तरफ जा रहे पांच बच्चों को बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे एक लड़के की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घटना के बाद कार ड्राइवर कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। उटावड़ थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मलाई गांव निवासी सद्दीक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका बेटा जैद तथा जैद के दोस्त अरमान, हमीन, आशिक और साहिल मलाई गांव से पैदल ही उटावड़ मोड की तरफ एक रैली में जा रहे थे। उसने बताया कि वह बच्चों को एक पेड की छाया में खड़ा पीने के लिए पानी लेने चला गया। उसी दौरान अचानक उटावड़ मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार से एक कार का ड्राइवर गाड़ी को लापरवाही से चलाता हुआ आया। कार ड्राइवर ने पेड़ की छाया में खड़े बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। उसके बेटे जैद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी घायल हो गए। घटना के बाद कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने बुधवार को बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। कार नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील