पलवल: 44 हवलदार बने एएसआईए एसपी ने पदोन्नति स्टार लगा किया सम्मानित

 


पलवल , 21 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिला में पुलिस के 44 प्रधान सिपाहियों (हवलदारों) की सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नति हुई है। वहीं एसपी चंद्र मोहन ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सभी को पदोन्नति के स्टार लगाकर बधाई दी।

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान ने बुधबार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान सिपाही पुलिस प्रवक्ता संजय, साइबर सेल इंचार्ज विनोद कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार, बिजेंद्र, राजू चौहान, अमित कुमार, जमशेद अली, जितेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, विनीत कुमार, महेश कुमार, रजनीश, कुलदीप सिंह, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, संजय, प्रवीण कुमार, रणधीर, मामचंद, सुभाष, मुबारिक अली, रति खान, वाहिद खान, प्रेमचंद, अभिषेक कुमार, विक्रम सिंह, साउद अहमद, राजेंद्र सिंह, सफी मोहम्मद, शाहिद हुसैन, साबिर हुसैन, हंसराज, नरेंद्र सोलंकी, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार गोकुल, सुंदर, दीपक, सुखवीर, सुंदर, धर्मेंद्र, देवी सिंह व शैलेंद्र सिंह की पदोन्नति सहायक उप-निरीक्षक के पद पर हुई है।

गैरकानूनी धंधा करने वालो से सख्ती से निपटें

एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि पदोन्नति के साथ अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है, इसलिए ईमानदारी, अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए, जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA