पलवल: राजस्थान पुलिस में नौकरी लगवाने पर 3 लाख ठगे

 


पलवल, 20 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में राजस्थान पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सीएम विंडो पर दी शिकायत के आधार पर हसनपुर थाना पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच होडल ड़ीएसपी सज्जन कुमार को सौंप दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नौरंगाबाद उर्फ मोहरू का नंगला निवासी जलाल्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने जिला भरतपुर (राजस्थान) के जुरहरी में जमीन ली हुई है। उसी दौरान उसकी मुलाकात जुरहरी गांव निवासी इसर और नूंह के रीठट नगीना निवासी रसीद से हुई। उसने बताया कि जब करीब 2 साल पहले अपने गांव गया तो इसर और रसीद उसके घर आए और कहने लगे कि तेरे बेटे को पुलिस में नौकरी लगवा देंगे। उनकी कांमा के विधायक जायदा से अच्छी जानकारी है। इसके लिए 5 लाख रुपए लगेंगे। इस पर उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। दोनों ने उससे कहा कि 3 लाख अब दे दो, 2 लाख नौकरी लगने के बाद दे देना।

इस पर जलाल्दीन ने उन्हें 2 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद दोबारा आरोपी उसके पास आए और कहने लगे विधायक ने कहा है कि 3 लाख रुपए पहले चाहिए, 2 बाद में दे देना। इसके बाद उसने अपने बहनोई से एक लाख और मांगकर दोनों को दे दिए। इस पर उन्होंने 6 महीने में नौकरी लगवाने की बात कही। 2 साल बीत जाने के बाद भी दोनों ने उसके बेटे को नौकरी पर नहीं लगवाया। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि दोबारा पैसे मांगे तो वह जान से खत्म कर देंगे। जलाल्दीन ने इसकी शिकायत सीएम विंडो पर की। हसनपुर थाना पुलिस ने इसर व रसीद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव