पलवल: पहले पत्नी छोड़कर गई, अब तीन बच्चे हुए लापता
पलवल, 5 नवंबर (हि.स.)। पलवल में 3 बच्चे के लापता होने का मामला रविवार को सामने आया है। पत्नी के छोड़कर जाने के बाद पति अपने तीन छोटे बच्चों का लालन-पालन कर रहा था, लेकिन तीन बच्चे भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पीडित पिता ने अपनी ससुराल पता किया तो बच्चे अपनी मां व मामा के वहां भी नहीं पहुंचे। पीडित पिता ने बच्चों को काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना पुलिस ने पीडित पिता की शिकायत पर बच्चों के लापता होने का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी अनुसार दया कॉलोनी निवासी चेतन ने दी शिकायत में कहा है कि 19 अक्टूबर को देर शाम जब वह घर पहुंचा तो उसके तीनों बच्चे 11 वर्षीय हिमांशु, नौ वर्षीय लोकेश व नौ वर्षीय कृष्णा उसे घर नहीं मिले। पीडित ने तीनों बच्चों को इधर-उधर तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पीडित ने अपनी ससुराल संपर्क कर बच्चों के बारे में पूछा, क्योंकि उनकी मम्मी उसे छोड़कर अपने मायके में रह रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे उनके पास नहीं पहुंचे है।बच्चों का जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो पीडित न्याय की गुहार लगाते हुए शहर थाना की बस स्टैंड चौकी में पहुंचा। वहां अपने बच्चों की लापता होने की सूचना दी। पुलिस जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पीडित पिता की शिकायत पर तीनों बच्चों का हुलिया लेकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही बच्चों को खोज लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव