पलवल: गांव में भीषण आग लगने से 2 पशुओं की मौत, हजारों का सामान जलकर राख
पलवल, 27 मई (हि.स.)। जिले के हथीन उपमंडल के गांव मनकाकी में सोमवार को अचानक आग लगने से तीन पशु झुलस गए। जबकि दर्जन भर भूसा के बौंगे और बिटोड़ा सहित एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग में झुलसे तीन पशुओं में से दो की मौत हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की गाडियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मनकाकी गांव निवासी जुबैर नामक पशुपालक के भूसा के बौंगे और बिटोड़े में अचानक आग की लपटें उठने लगी। गर्मी अधिक होने के चलते आग के नजदीक जाने में हर कोई डर रहा था। लेकिन ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
इसी दौरान किसी ने फायर बिग्रेड को आग की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग की चपेट में आने से दो पशुओं की मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रुप से झुलस गई।
आग में झुलसे 3 पशु
इसके बाद आग ने भंयकर रूप ले लिया और आस पास बने भूसा के बोंगों और बिटोड़ों के अलावा लकडिय़ों और झोपड़ी ने आग पकड़ ली। आग इतनी भयानक थी कि आग के आसपास जाने में लोग डर रहे थे।
जिससे आग की चपेट में आने से पशुपालक जुबैर के दो पशु और अजरु की एक भैंस झुलस गई।
वहीं उनके ही गांव के निवासी अजरु, महबूब, अलीजान, अहमद, शाकिर व सलमू के भूसा के बोंगे और बिटोड़े जलकर राख हो गए। हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। सूचना मिलने पर मौके पहुंच गए और घटना स्थल जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव