हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के सुरभि कला उत्सव में देशभर से उमड़े चित्रकार
सुरभि कला उत्सव में रंगों के समन्वय से कैनवास पर उभरते चित्रों ने कर दिया
अभिभूत
हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। सुरभि आर्ट सोसायटी व गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सुरभि कला उत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। गुजवि के
सभागार में आयोजित उदघाटन समारोह में कोलकाता के राजकीय ललित कला महाविद्यालय के पूर्व
प्राचार्य पदमश्री प्रो. बिमन बिहारी दास मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के
चित्रकार विजय बिसवाल, लजीज होटल के स्वामी समाजसेवी मनोज बंसल, मेयर प्रवीण पोपली
के पुत्र अखिल पोपली, दिल्ली से सुमित्रा अहलावत, कोलकाता से निरापद पांडे, गुरुग्राम
से रूपचंद विशिष्ट अतिथि रहे।
इस दौरान सुरभि कला उत्सव के आयोजक प्रसिद्ध चित्रकार
राजेश जांगड़ा, गीता जांगड़ा, विनीत कुमार, बनी सिंह जांगड़ा व नरेंद्र यादव सहित देशभर
के विख्यात चित्रकार, सैकड़ों विद्यार्थी व सुरभि कला केंद्र के छात्र भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजेश जांगड़ा ने मुख्यातिथि व अन्य चित्रकारों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
सुरभि कला उत्सव में विख्यात चित्रकारों ने कैनवास पर तूलिका व रंगों से चित्रकारी
की शुरुआत की। अपने सामने बेजोड़ चित्र बनते देखकर दर्शक व विद्यार्थी विस्मित रह गए।
दरअसल रंगों के समन्वय से कैनवास पर उभरते चित्रों ने सभी को अभिभूत कर दिया। ये सभी
चित्र 14 दिसंबर को गुजवि सभागार में प्रदर्शित किए जाएंगे। राजेश जांगड़ा ने शनिवार काे बताया
कि सुरभि कला उत्सव में 17 से 24 वर्ष एवं 25 व उससे ऊपर के आयु वर्ग के विद्यार्थियों
व चित्रकारों के लिए आयोजित चित्रकला स्पर्धा की भी धूम रही। इन विद्यार्थियों व चित्रकारों
ने कैनवास पर अपने हुनर की बानगी दिखाई। दोनों श्रेणियों में प्रथम विजेता को 11 हजार,
द्वितीय को 7100 व तृतीय को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 3100 रुपये के
दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को समापन
समारोह में हरियाणा व अन्य राज्यों से पधारे 100 वरिष्ठ चित्रकारों को कला रतन, कला
गौरव व कला गुरु सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
उदघाटन समारोह में मुख्यातिथि पदमश्री प्रो. बिमन बिहारी दास ने कला उत्सव
आयोजक मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से चित्रकारों का हौलसा बढ़ेगा।
इसके साथ ही इस क्षेत्र में पदार्पण करने वाले विद्यार्थियों को काफी कुछ नया सीखने
व समझने का अवसर मिलेगा। इस दौरान सुरभि कला उत्सव के आयोजक राजेश जांगड़ा ने सभी अतिथियों
का स्वागत करते हुए भरपूर सहयोग देने के लिए आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर