कैथल: धर्मपाल धीमान बने पेंटर एसोसिएशन के प्रधान, नरेश भारद्वाज को बनाया संरक्षक

 


कैथल, 20 अगस्त (हि.स.)। ओम पेंटर धर्मपाल धीमान को पेंटर एसोसिएशन कैथल का प्रधान व नरेश भारद्वाज को संरक्षक बनाया गया है। मंगलवार को अर्जुन नगर के शिवम गार्डन में आयोजित बैठक में सबसे पहले मां सरस्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी पेंटरों एकजुट रहने का संकल्प लिया। ‌इसके बाद सभी ने रोजमर्रा के काम में आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। ओम पेंटर धर्मपाल धीमान को सर्व समिति से प्रधान चुना गया। राजबीर पाई को वरिष्ठ उप प्रधान, जीत पाई व करमजीत पाई को उप प्रधान चुना गया। राजेंद्र कल्याण पेंटर को सचिव, राज पेंटर को कोषाध्यक्ष, मुकेश जांगड़ा को संगठन मंत्री व विजय पेंटर को प्रवक्ता बनाया गया है। सत्ता पेंटर, राम मेहर कौशिक, मुकेश पेंटर, मनोज पेंटर व आर्य पेंटर संदीप को सलाहकार चुना गया है। नव नियुक्त प्रधान धर्मपाल ने बताया कि पेंटर दिनभर जोखिम में काम करते हैं। एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी पेंटरों का सामूहिक दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा। चुनाव के बाद सभी पेंटरों ने किसान भवन में आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला से मुलाकात की और उन्हें रणदीप सुरजेवाला का पोट्रेट भेंट किया। बैठक में राजू साथी, हरबंस पेंटर, फूल पेंटर, विनोद पेंटर, सुरेश उझाना, बलबीर कठवाड़, काला माता गेट, श्याम पेंटर, रणबीर पाई व संदीप मूर्तिकार ने हिस्सा लिया। ‌

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA