हिसार में वेस्ट से ऊर्जा उत्पादन काे मेयर ने किया ओखला प्लांट का अवलोकन

 


हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को आधुनिक और प्रभावी

बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। मेयर प्रवीण पोपली के नेतृत्व में

नगर निगम के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के ओखला स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर प्रवीण पोपली, निगमायुक्त नीरज सहित सभी अधिकारियों

ने प्लांट में कचरे के संग्रहण से लेकर प्रोसेस और ऊर्जा उत्पादन तक की पूरी प्रक्रिया

को बारीकी से विचार विमर्श किया।

मेयर प्रवीण पोपली ने शुक्रवार काे निरीक्षण के बाद बताया कि ओखला प्लांट में रोजाना लगभग

2 हजार मीट्रिक टन ठोस कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा रहा है, जिससे करीब

50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। यह प्लांट कचरे को ऊर्जा में बदलने का एक सफल

उदाहरण है, इसी तर्ज पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने की हिसार में स्थापित

सभांवना को तलाशा गया है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, अतिरिक्त

निगमायुक्त प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अभियंता जयबीर डूडी, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक

आदि मौजूद रहे।

मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण के कारण ठोस कचरे

की मात्रा में लगातार बढोतरी हो रही है। घरों, बाजारों, उद्योगों, अस्पतालों और विभिन्न

संस्थानों से निकलने वाला कचरा यदि सही ढंग से निपटान न किया जाए तो यह पर्यावरण प्रदूषण,

बीमारियों और प्राकृतिक संसाधनों के नुकसान का कारण बनता है। ऐसे में आधुनिक ठोस कचरा

प्रबंधन प्रणाली समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है।

मेयर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों के माध्यम

से ठोस कचरा प्रबंधन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दिशा में नगर निगम के साथ-साथ

शहरवासियों की भागीदारी भी बेहद जरूरी है। सही ढंग से ठोस कचरा प्रबंधन न केवल शहर

को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि कचरे को संसाधन में बदलकर सतत विकास की दिशा में भी एक मजबूत

कदम साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर