सोनीपत: जनता को खुशहाल बनाना ही हमारा संकल्प: विधायक निर्मल चौधरी

 








सोनीपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी ने कहा है कि जनता को खुशहाल बना ही हमारा संकल्प है किया। आप आत्मनिर्भर हों, विकसित हों ऐसे भारत को मजबूत बनाएं कि गौरव का अहसास करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बुलंदपुर व समसपुर गामड़ा में आयोजन जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद में विधायक गुरुवार को बोल रही थी।

विधायक निर्मल चौधरी ने गांव बुलंदपुर व समसपुर गामड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम से योजनाओं का लाभ उठाकर लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा वरदान साबित हो रही हैं। भारत को विकसित देश बनाने में समाज के हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं की व सेवाओं के लाभ की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विधायक निर्मल चौधरी ने आयुष्मान चिरायु योजना के लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से मोदी-मनोहर सरकार की योजनाएं बताई। गांव बुलंदपुर निवासी सुभाष ने बताया कि मैं बीमार हो गया था, मेरे उपचार का सारा खर्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना के तहत सरकार उठाया। इसके प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। गांव समसपुर गामड़ा की शकुंतला को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलैंडर मिला इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। गन्नौर नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा, बीडीपीओ पूनम चंदा, एसडीओ अभिषेक कौशिक, पूर्व मार्केटिंग कमेटी चेयरमैन रामकुमार धनखड़, सरपंच बिलंदपुर खेड़ी महिपाल गौतम , सिद्धार्थ आंतिल, महक फौगाट, सुबोध आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव