हिसार: गौमाता की सेवा व रक्षा करना हमारा धर्म: हरीश वर्मा

 


समाजसेवी हरीश शर्मा ने मोती नाथ गौशाला जुगलान में भेंट की अनुदान राशि

हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। अगर हम बेसाहारा गौमाता का सहारा बनेंगे व अपने जीवन में गौमाता को स्थान देने का संकल्प कर लें तो हम आने वाले संकटों से बच सकते हैं। गौमाता की सेवा व रक्षा हमारा धर्म है। यह बात नजदीकी गांव जुगलान में स्थित बाबा मोती नाथ गौशाला में अनेक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े समाज सेवी हरिश वर्मा ने उपस्थित गांववासियों के बीच कही।

हरीश वर्मा गौमाता की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गौमाता की महिमा अपरंपार है। मनुष्य अगर जीवन में गौमाता को स्थान देने का संकल्प कर ले तो वह संकट से बच सकता है। मनुष्य को चाहिए कि वह गाय को मंदिरों और घरों में स्थान दे, क्योंकि गौमाता मोक्ष दिलाती है। गौमाता की महिमा से हमारे सारे धर्मग्रंथ भरे पड़े हैं। आयुर्वेद में तो गौमाता की महिमा और उनसे मिलने वाले पदार्थों दूध, दही, घी आदि को अमृत बताया गया है। मान्यता अनुसार बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है। गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है।

इस मौके पर गौशाला के प्रधान बारू राम पायल सतीश जागलान, कुलदीप पायल, सुरेश जगालान, मनकुल जागलान, रोशन लाल गोयल, गौसाई राम जागलान, भीम भंवर, सुरेन्द्र मीठार वाल, सूर्या जागलान, दलबीर मीठारवाल, रामपाल बैनिवाल, रामचन्द्र मीठारवाल, कृष्ण खीचड़, राजेश स्वामी, मांगेराम भींदवाल, जीत बैनिवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव