युवाओं को लेनी चाहिए शत प्रतिशत मतदान करवाने की जिम्मेदारी : डॉ. रमेश आर्य

 


हमारा लोकतंत्र विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ

हिसार, 23 मई (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा है कि हर नागरिक को देशहित में मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान से जहां नागरिकों की जागरूकता का पता चलता है वहीं हम इस जागरूकता के चलते अपने मनपसंद उम्मीदवार का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को शत प्रतिशत मतदान की जिम्मेवारी लेनी चाहिए।

डॉ. रमेश आर्य गुरुवार को महिला महाविद्यालय में शत प्रतिशत मतदान बारे आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में चुनाव में मतदान के लिए मंथन किया और यह बीड़ा उठाया कि आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए सबको प्रेरित करेंगे और लोकतंत्र में मतदान की अहमियत को लोगों तक पहुंचाएंगे। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि भारत के सुनहरे भविष्य का निर्माण 100 प्रतिशत मतदान के माध्यम से ही संभव होगा। मतदान के महत्व पर उन्होंने कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें। लोकतंत्र की यही पहचान मत, मतदाता और मतदान। उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ है। इसकी मजबूती के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को विशेष कर युवाओं को अपना योगदान देना होगा। इसके लिए पहला कर्त्तव्य पूर्ण मतदान है। पारदर्शी मतदान प्रक्रिया हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। इसलिए हम सबको मतदान के लिए ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए।

महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रो. वसुंधरा ने बताया कि बैठक में अपील की गई कि हर स्टाफ सदस्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। बैठक में उप प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू, प्रो. नीलम दहिया, प्रो. सतीश सिंगला, प्रो. शशिकला यादव, प्रो. नीलम कुमारी तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव