हिसार: विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना उद्देश्य: डॉ. संगीता सैनी

 


ढाणी खान बहादुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सरपंच ने दिया ग्राम पंचायत की ओर सेे स्कूल स्टाफ को हर तरह के सहयोग का ऐलान

हिसार, 18 मई (हि.स.)। जिले के गांव ढाणी खान बहादुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत ढाणी खान बहादुर, एसएमसी सदस्य व समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दस जमा दो व मैट्रिक में बोर्ड मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया व उन्हें ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

दस जमा दो कक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा निशा ने इस विद्यालय में अपने बिताए गए समय का वर्णन करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों द्वारा दिखाया गया विद्या प्राप्ति का मार्ग व अनुशासन को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने बच्चों को भविष्य में भी ऐसे ही लगन से पढ़ने व अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रता रखने, दृढ़ निश्चय व कठिन मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा ने अपने इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी का मार्गदर्शन व अपने शिक्षकों द्वारा सरल तरीके से पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को बताया।

प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने इस अवसर पर बताया कि दस जमा दो में कला संकाय में निशा ने 478 नंबर लेकर 95.6 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मुस्कान 93.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व सुमन 93.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय रही। विज्ञान संकाय में पूजा 92.6 अंक लेकर प्रथम, कविता 91 प्रतिशत अंक व प्रियंका 90 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय रही। वाणिज्य संकाय में प्रियंका 82 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही। कुल सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर व 23 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल कर स्कूल का व गांव का नाम रोशन किया।

दसवीं कक्षा में दक्ष 95.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर मोनू व आशीष 94.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व स्नेह 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। सात बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए व 64 में से 35 बच्चों ने बोर्ड मेरिट हासिल की। प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने सभी विद्यार्थियों को दसवीं के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम व 10 2 के 98.3 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव