हिसार: स्वयं को विकसित करने से ही होगा समाज व देश विकसित : प्रो. सुनीता

 


‘युवा संवाद@2047’ विषय पर प्रतिस्पर्धा का आयोजन

हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से शनिवार को विश्वविद्यालय स्तर पर ‘युवा संवाद@2047’ विषय पर प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की प्रो. सुनीता रही।

विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय से 10 टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्नेहा, द्वितीय स्थान पर भूमिका व तृतीय स्थान पर वंशिका रही। प्रो. सुनीता ने अपने संबोधन में कहा कि युवा खुद पर भरोसा कर आगे बढ़े, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने युवाओं को कहा कि जब हम स्वयं को विकसित करेंगे तो ही समाज और देश विकसित होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस समन्वयक डा. अंजू गुप्ता ने की। कार्यकारी अधिकारी डा. कल्पना शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया जबकि सुनीता ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. विकास जांगड़ा, डा. विक्रमजीत सिंह, डा. विनीता, डा. नरेंद्र कुमार, डा. ललित शर्मा सहित दलबीर आदि भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सर्वज्ञा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव