हिसार:दयानंद महाविद्यालय के रसायन विभाग में पावरपॉइंट प्रस्तुतिकरण का आयोजन

 


हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय के रसायन विभाग में पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह के मार्गदर्शन और रसायन विभाग की अध्यक्षा डॉ. सुनीता लेघा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में विधार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उपकरण व उनकी समाज में उपयोग कैसे होता है, विषय पर चर्चा की जो बहुत ज्ञानवर्धक रही। इस प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, निशु दूसरे, पायल और प्रिय संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने प्रतियोगिता में विजेता सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना विजेता होने से ज्यादा मह्त्वपूर्ण होता है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्रोफेसर अमित, सहायक प्रोफेसर खुशबू, डॉ. इंदु बाला ने निभाई। इस प्रतियोगिता में रसायन विभाग से डॉ. अर्चना मलिक, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. संजय, डॉ. प्रवीण कुमारी, सहायक प्रोफेसर दीपिका कुमारी, सहायक प्रोफेसर विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर