हिसार:अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
पूर्व सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने दिव्यांगजनों को सम्मानित किया
हिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सत्यदेव आर्य एजुकेशनल सोसायटी व दायित्व फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में दिव्यांगजन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में वाणी एवं श्रवण निशक्त बच्चों ने सुंदर, आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों से जमकर प्रशंसा प्राप्त की। सत्यदेव आर्य एजुकेशनल सोसाइटी के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद एवं एस्सेल समूह के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि व सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल, एसडी आर्य एजुकेशनल सोसाइटी रजिस्टर्ड एनजीओ के डॉ. अजय आर्य, सीताराम आर्य मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हिसार की प्रिंसिपल डॉ. हिमानी आर्य, दायित्व फाउंडेशन के निहाल सिंह सैनी द्वारा विशेष उपलब्धियां प्राप्त 80 दिव्यांग विद्यार्थीयों के साथ-साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में काम करते हुए उनके जीवन में सकारात्मक अंतर लाने व अवसर सृजित कराने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे केंद्र के असिस्टेंट डायरेक्टर सुबोध कुमार दुबे सहित केंद्र से जुड़े 20 लोगों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर