फतेहाबाद: मटका रेस में टोहाना की शीला प्रथम व भूना की भतेरी ने पाया दूसरा स्थान

 




जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। एमएम कॉलेज में जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र कौर की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंद्र कौर ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का शारीरिक व मानसिक विकास करवाना है। प्रतियोगिता में मटका रेस 30 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रथम शीला खंड टोहाना, द्वितीय भतेरी खंड भूना, तृतीय भतेरी खंड फतेहाबाद रही। आलू चम्मच रेस में प्रथम रोशनी खंड भटटू कलां, द्वितीय सुदेश खंड भूना व तृतीय राज रानी खंड भूना से रही। 400 मीटर रेस 30 वर्ष तक के वर्ग में प्रथम संतोश खंड भटटूं कलां, द्वितीय निशा रानी व काजल खंड भूना से तृतीय रही। इसी प्रकार से साइकिल रेस 30 से कम उम्र वर्ग में प्रथम पूजा खंड भूना, द्वितीय सुमन खंड भूना व भतेरी खंड जाखल से तृतीय रही।

100 मीटर रेस 30 वर्ष से ऊपर वर्ग में प्रथम दर्शना खंड भूना, द्वितीय सुमन खंड भटटू व तृतीय रंजीत कौर खंड भूना रही। 300 मीटर रेस 30 वर्ष से कम वर्ग में प्रथम संतोष खंड भटटू कलां, द्वितीय ज्योति खंड फतेहाबाद व काजल खंड जाखल तृतीय रही।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को विभाग द्वारा 4100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू भेजा जाएगा। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग से अधीक्षक परामजीत कौर, सहायक अजय बजाज व राकेश गोस्वामी तथा जिला की सभी सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी वर्कर व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव