सोनीपत : एक्शन मोड में डीसी, सड़कों पर अधिकारियों को दिए निर्देश

 


सोनीपत, 8 जनवरी (हि.स.)। शहर में जाम की स्थिति की शिकायतें बार-बार मिलने पर सोमवार को डीसी डॉ. मनोज कुमार एक्शन मोड में नजर आए और अधिकारियों के साथ प्रमुख सड़क मार्गों व क्षेत्रों में जाम के हालात का जायजा लिया। डीसी ने अधिकारियों से हिंदू काॅलेज के समक्ष बने फ्लाईओवर को चौड़ा करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

हिंदू काॅलेज के समक्ष फाटक पर बनाए गये फ्लाईओवर की गुड़ मंडी वाली दिशा में चौपहिया वाहन चालकों को एक मार्ग ही मिलता है। गुड़ मंडी की ओर वाला फ्लाईओवर का मार्ग संकीर्ण होने के कारण गुड़ मंडी की ओर से चारपहिया वाहन चालक इस मार्ग का प्रयोग नहीं कर पाते। इस कारण उन्हें घूमकर ककरोई चौक-शनि मंदिर की ओर से अथवा सूरी पेट्रोल पंप वाली गली का प्रयोग करना पड़ता है, जिससे इन क्षेत्रों में ट्रैफिक का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार हिंदू कॉलेज के समक्ष फ्लाईओवर के नीचे पैदल चलते हुए गुड़ मंडी तक गए। सेक्टर-23 से महलाना चौक से तिरंगा चौक होते हुए शनि मंदिर पहुंचे। सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ सड़क मार्गों व फ्लाईओवर की गुड़ मंडी वाली दिशा के मार्ग को चौड़ा किये जाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/वीरेन्द्र