सोनीपत: विधायक के आदेश पर रेलवे रोड गन्नौर पर रिपेयरिंग काम शुरू
सोनीपत, 14 अगस्त (हि.स.)। विधायक निर्मल चौधरी आदेश के बाद गन्नौर शहर के रेलवे रोड
पर रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है। रिपेयरिंग के बाद सड़क पर भरने वाले वर्षा के पानी
से लोगों को निजात मिल जाएगी। अभी सड़क पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है। शहर को जीटी रोड से जोड़ने वाले रेलवे रोड का करीब चार वर्ष पहले
जीर्णोद्धार किया गया था। जिसके बाद लोगों को राहत मिली थी, लेकिन कुछ स्थानों पर बार-बार
जलभराव होने की वजह से सड़क पर फिर से गड्ढों की संख्या बढ़ गई है। वर्षा के कारण कई
स्थानों पर जनस्वास्थ्य विभाग के सीवर व नगरपालिका के नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं। जिससे
सारा पानी सड़क पर आकर ठहर जाता है। जहां भी जलभराव की समस्या है वहां से सड़क पर गहरे
गड्ढे बन गए हैं। जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे थे। जिसको लेकर स्थानीय विधायक
ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों
से हो रही वर्षा के कारण रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं हो पाया, लेकिन अब विभाग द्वारा
रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा