हिसार: टोल दरें बढ़ाना जनविरोधी व मनमाना फैसला : विरेन्द्र नरवाल
युवा जिला अध्यक्ष ने किया एक अप्रैल से होने वाली बढ़ोतरी का विरोध
हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने एक अप्रैल से टोल दरें बढ़ाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे अथ्योरिटी का यह मनमाना व जनता पर बोज डालने वाला फैसला है। विरेन्द्र नरवाल टोल दरें बढ़ाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को कहा कि नेशनल हाइवे अथ्योरिटी ने सभी टोलों की दरें एक अप्रैल से बढ़ाने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि यह ऐसा फैसला है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा। सभी हाइवे पहले बने हुए हैं और उन पर नियमित टोल लिया भी जा रहा है। ऐसे में अब ऐसी क्या नौबत आ गई कि टोल दरें बढ़़ानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वैसे तो टोल टैक्स लगाना भी औचित्यहीन है लेकिन अब टोल ऐसी हालत में लगता है, जहां कोई रोड नया बना हो। इसमें ऐसी कोई बात नहीं है और पहले से लिया जा रहा टोल ही बढ़ाया जा रहा है, जो जनता की जेब पर बोझ डालने वाला फैसला है।
विरेन्द्र नरवाल ने कहा कि यह सब केन्द्र सरकार के इशारे पर हो रहा है। केन्द्र सरकार हर तरफ से जनता का खून चूसने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि ये टोल दरें ऐसे समय में बढ़ाई जा रही है जब देश में चुनाव होने वाले हैं, हाइवे पर सुरक्षा उपायों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ताजा फैसले के अनुसार एक अप्रैल से टोल की दरों में पांच से 20 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अलावा मासिक पास भी महंगा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को निर्देश देकर यह बढ़ी हुई दरें वापिस लेनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव