फतेहाबाद: श्रमिक, समाज व निगम हित में फैसले को तुरंत वापस लें अधिकारी: बजिन्द्र मेडल

 


फतेहाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने समाज हित व निगम हित को देखते हुए आरडीएस फीडरों को ठेके पर न देने की मांग की है। इसको लेकर मंगलवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भूना के प्रधान सुनील झाझड़ा के नेतृत्व में भूना में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ से मिलने पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में एसडीसी जगदीश को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संघ के जिला सचिव बजिन्द्र मेडल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इनके अलावा अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ भुना के सचिव धर्मवीर, जयबीर शर्मा, सुनील कुमार, प्रशोतम जागड़ा भी उपस्थित थे।

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के जिला सचिव बजिन्द्र मेडल ने कहा कि सर्कल हिसार के अंतर्गत आरडीसी फीडरों को हाई लॉस के चलते ठेकेदार को दिया गया है, जबकि सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन ठेकाप्रथा समाप्ति व श्रम कानूनों की पालना के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के शोषण के साथ-साथ श्रम कानूनों की अवहेलना भी की जाती रही है। इसके अलावा विभाग पर भी अतिरिक्त खर्च आता है। ऐसे में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ मांग करता है कि श्रमिक हित, समाज हित व निगम हित को ध्यान में रखते हुए इस टेंडर को निरस्त किया जाए।

ऐसे में आरडीएस फीडरों को ठेके पर देने का फैसला सरासर गलत है। भूना प्रधान सुनील झाझड़ा व सचिव धर्मवीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई और संगठन के साथ बातचीत के माध्यम से उचित समाधान नहीं निकाला गया तो संघ को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव