सोनीपत:टोल प्लाजा पर कार में 15 लाख की अफीम पकड़ी

 

सोनीपत, 30 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा

तस्करी का भंडाफोड़ किया है। केएमपी टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा

है। आरोपी के पास से शनिवार को तीन किलो चार ग्राम अफीम बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब

15 लाख रुपए आंकी गई है।

नारकोटिक्स सेल रोहतक के एएसआई संदीप के नेतृत्व में टीम ने

मुखबिर की सूचना पर केएमपी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की थी। पुलिस ने एक सफेद वैगनआर

कार को रोका। तलाशी में कार के डैशबोर्ड से 6 पारदर्शी मोमी थैलियों में अफीम बरामद

हुई।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत के गढ़ी ब्राह्मणान निवासी

सचिन के रूप में हुई है। पूरी कार्रवाई एईटीओ संदीप पुनिया की मौजूदगी में की गई। पुलिस

ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अफीम के साथ कार

भी जब्त कर ली गई है। खरखौदा थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही

है। अफीम की सप्लाई चेन और अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बरामद

माल और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार

किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना