कैथल: अफीम सप्लायर गिरफ्तार

 


कैथल, 10 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने अफीम के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को अफीम सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को चीका के पीएसआई संदीप कुमार की टीम ने अफीम सप्लायर कल्लर माजरा निवासी बैशाखी राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 अगस्त को थाना चीका पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह की टीम शाम द्वारा बदसुई रोड गांव कलर माजरा से बाइक पर सवार आरोपी गुहला निवासी राजिंद्र कुमार को काबू किया गया था। जिसके कब्जे में 7 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके आगामी जांच पीएसआई संदीप द्वारा अमल में लाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि राजेंद्र को यह अफीम बैशाखी राम ने उपलब्ध करवाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा