कैथल: महिला अफीम तस्कर गिरफ्तार, डेरे में कर रही थी अफीम बेचने का धंधा
एंटी नारकोटिक सेल ने बरामद की 148 ग्राम अफीम
कैथल, 14 मार्च (हि.स.)। कैथल पुलिस के एंटीन नारकोटिक सेल ने गांव खेड़ी गुलाम अली से एक महिला तस्कर को 148 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में गुरुवार को एएसआई मंजीत सिंह टीम के साथ दोपहर के समय गोहरा मोड़ गांव खेड़ी गुलाम अली में पहुंची।
पुलिस को जानकारी मिली कि खेड़ी गुलाम अली डेरा संतोख सिंह अंबरसरिया निवासी संदीप सिंह व उसकी पत्नी मंदीप कौर अपने घर के आसपास ग्राहकों को अफीम बेचने का काम करते है। पुलिस ने उनके मकान पर रेट करके खेड़ी गुलाम अली डेरा संतोख सिंह अंबरसरिया निवासी मंदीप कौर को काबू कर लिया गया। एईटीओ कैथल रोहित कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान महिला आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 148 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना सीवन में मामला दर्ज करके महिला आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई प्रवीन कुमार ने गिरफ्तार कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव