फतेहाबाद: पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल से 70 से अधिक घरों में लौटाई मुस्कान
फतेहाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशानुसार नवंबर में एक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिछड़े हुए मासूम बच्चों को उनके मां-बाप व परिवार से मिलाने का है। इस अभियान को लेकर एसपी द्वारा जिला स्तर पर एक स्पेशल टीम गठन का किया गया।
टीम द्वारा गुमशुदा व लावारिस बच्चों को तलाश करके उनके मां बाप व उनके परिवार वालों से मिलाने के उद्देश्य से बच्चों को बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटल, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, दुकानों व भीड-भाड़ वाले जगहों पर तलाश किया गया। इस अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने नवंबर में कुल 70 गुमशुदा बच्चों और व्यस्कों को खोजकर उनके परिवारों की खोई हुई मुस्कान वापस लाने में सफलता हासिल की है। इनमें 24 बच्चों की उम्र 18 साल से कम थी जबकि 46 लोगों की उम्र 18 साल से ऊपर थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव