ऑपरेशन हॉटस्पॉट: 700 से अधिक ठिकानों पर दबिश, 165 गिरफ्तार, तीन अवैध अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
चंडीगढ़, 05 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' के तहत चौथे दिन राज्य भर में चिह्नित किए गए 707 हॉटस्पॉट्स (अपराध संभावित क्षेत्रों) पर दबिश दी। महज एक दिन के भीतर 92 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए और विभिन्न अपराधों में संलिप्त 165 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने राज्य को नशामुक्त बनाने के संकल्प को दोहराते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस ने इस अभियान के दौरान नशे के सौदागरों की कमर तोड़ कर रख दी।
जमीनी स्तर पर की गई छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। विभिन्न जिलों से कुल मिलाकर 4.33 किलोग्राम गांजा, 218 ग्राम अफीम, 2 किलोग्राम डोडा पोस्त और 85 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा, नशा तस्करों के पास से 890 नशीली गोलियां और 23.5 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। विशेष रूप से सिरसा और फतेहाबाद जैसे जिलों में पुलिस की कार्रवाई ने नशा तस्करों के नेटवर्क कड़ी चोट पहुंचाई है।
अवैध शराब और हथियारों के जखीरे पर बड़ा प्रहार
पुलिस टीमों ने राज्य भर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 839 बोतल देसी शराब, अंग्रेजी शराब और अन्य अवैध शराब सहित कुल 1000 से अधिक बोतलें जब्त की गई हैं। इसके साथ ही, 570 लीटर लाहन को भी जब्त किया गया।बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आर्म्स एक्ट के तहत 5 नए मामले दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए 22 खूंखार और हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों ने राज्य भर में 399 ऐसे लोगों की सहायता की जो विपत्ति में थे या जरूरतमंद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा