पानीपत: ऑनलाइन गेम से कर्ज में डूबे युवक ने लगाई फांसी
पानीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में एक युवक ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसकर लाखों रुपए गवां बैठा। पैसों की भरपाई के लिए अपने नजदीकियों से कर्ज लेना शुरु कर दिया और कर्ज न चुकाने पाने के कारण मानसिक तनाव में आकर पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार विकास नगर की गली नंबर-1 में रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन गेम एवीएटर में लाखों रुपए हारने और भारी कर्ज में डूबने के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह खुला नहीं। इसके बाद खिड़की से भीतर झांक कर देखा तब उसे हादसे का पता लगा। शव को फंदे पर लटका देख पत्नी ने इसकी सूचना परिवार व स्थानीय लोगों दी, लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है। वह मूलरूप से गांव कुडलाना का रहने वाला था। करीब 3 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। वह विकास नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहा रहा था।
मृतक की पत्नी ने बताया कि अक्षय पर अमीर बनने की धुन सवार थी। इसलिए, वह मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। मृतक की पत्नी के अनुसार, अक्षय ने एवीएटर गेम की शुरुआत बहुत छोटे दांव से की थी। शुरुआत में कुछ छोटी जीत ने उसे उत्साहित किया और उसे लगा कि वह इसके जरिए आसानी से पैसे कमा सकता है, लेकिन यह जीत केवल एक जाल थी। जैसे-जैसे वह खेल में आगे बढ़ा, जीत की उम्मीद में उसने बड़ा निवेश शुरू किया। एक के बाद एक हार ने उसे बुरी तरह तोड़ दिया।
गेम में पैसे हारने और कर्जदारों के दबाव के चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगा। घर में छोटे बच्चे और पत्नी की जिम्मेदारी के बीच आर्थिक तंगी ने उसे तोड़ दिया। इसी मानसिक क्लेश के चलते अक्षय ने विकास नगर स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-29 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। थाना सेक्टर 29 प्रभारी सुभाष ने बताया कि पुलिस अब अक्षय के मोबाइल फोन की जांच में जुटी है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा